ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी ने स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा फार्म भरने की तारीख घोषित कर दी है। बीएससी, बीकाम, बीए, होम साइंस विषय के विद्यार्थी 27 अप्रैल तक फार्म भर सकते हैं।
28 से 29 अप्रैल के बीच फार्म भरने पर 300 रुपये और 30 अप्रैल को फार्म भरने पर 500 रुपये लेट फीस देनी होगी।वहीं कालेजों को दो मई तक परीक्षा फार्म जेयू भेजने होंगे। जेयू को नई शिक्षा नीति की स्कीम तय करने में समय लग गया था, जिसकी वजह से परीक्षा फार्म नहीं भरवा सके थे। परीक्षा की स्कीम तय होने के बाद फार्म की लिंक खोली है। मई के दूसरे सप्ताह में परीक्षा संभावित है।
स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा में करीब एक लाख 15 हजार विद्यार्थी बैठ सकते हैं। विद्यार्थी को अपने विषयों का चयन करना है। जिस विषय का चयन किया जाएगा, उसकी परीक्षा देनी होगी। पास होने के लिए हर पेपर में 25 नंबर लाने होंगे। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.