Maulana Azad National Institute Of Technology (मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल) द्वारा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित होने वाली ऑड और इवन सेमेस्टर सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए आवेदन तिथि घोषित कर दी गई है। इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी दिनांक 8 अप्रैल से 12 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि लेट फीस ₹100 के साथ दिनाँक 13 अप्रैल से 16 अप्रैल 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।बीटेक/ बीआर्क/ बी.प्लेन (बोथ जेएसएए एंड डीएएसए -सीआईपीडब्ल्यू जी) फर्स्ट एंड सेकंड सेमेस्टर को छोड़कर परीक्षा शुल्क 1200 रुपए होगा। जबकि बीटेक/ बीआर्क/ बी प्लेन( DASA & ICCR स्टूडेंट्स ) फर्स्ट और सेकंड सेमेस्टर को छोड़कर परीक्षा शुल्क ₹60 यूएस डॉलर होगा। एमटेक / एम प्लेन /एमबीए /एमसीए/ एमएससी के लिए परीक्षा शुल्क ₹1500 रुपए निर्धारित है।
अभ्यर्थियों को निर्देश है कि अपनी सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें। एक बार एग्जाम फॉर्म भरने के बाद फीस रिफंड नहीं की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल की ऑफिशियल वेबसाइट www.manit.ac.in पर विजिट करें।