भोपाल। चुनाव का मौसम शुरू हो चुका है और इसी के साथ बंद कमरा बैठकों का दौर भी शुरू हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के 3 बड़े नेताओं के साथ कमरा बंद करके चर्चा की। माना जा रहा है कि असंतुष्ट विधायकों को संतोष और सम्मान के विषय पर चर्चा हुई है।
ताजा समाचार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय से आया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक रात 9:30 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। यहां पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन के महामंत्री हित आनंद शर्मा, पहले से मौजूद थे। नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही। परिस्थितियां संकेत करती है कि किसी गंभीर विषय पर बातचीत हो रही थी। यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में कमलनाथ को अपना चेहरा घोषित कर दिया है।
MP NEWS- सत्ता और संगठन की बैठक में क्या चर्चा हुई होगी
कमलनाथ का नाम घोषित होने के बाद चुनाव की रणनीति पर चर्चा।
75+ वाले विधायकों और मंत्रियों के चुनावी राजनीति से रिटायरमेंट पर चर्चा।
उमा भारती और उनके बयानों के कारण शुरू हुए उपद्रव।
असंतुष्ट विधायकों को कार्यकाल के अंत में उपकृत करने पर विचार।
ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय।