भोपाल। यूजीसी ने CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की घोषणा की है। यह टेस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए प्लान किया गया था परंतु अब कई सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी इसके तहत एडमिशन लेने का फैसला ले रही है, परंतु बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि वह CUET के जरिए एडमिशन नहीं देगा।
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल एक ऐसा संस्थान है जिसमें फिजिकल, योगा और लॉ को छोड़कर शेष सभी डिग्री कोर्स में बड़ी आसानी से एडमिशन मिल जाता है। ऐसे स्टूडेंट्स जो किसी भी कारण से एंट्रेंस एग्जाम में चूक जाते हैं, उनके लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय काफी अच्छा विकल्प है।
हालांकि इसके कारण यूनिवर्सिटी को नुकसान भी होता है। पिछले 4 साल में बीएड, एमएडी ह्यूमन स्टडीज, माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री के करीब 10 कोर्स बंद हो गए हैं क्योंकि किसी ने एडमिशन ही नहीं लिया परंतु सरकारी यूनिवर्सिटी मुनाफाखोरी के लिए नहीं खोली जाती। स्टूडेंट्स का हित ध्यान में रखकर खोली जाती है। मध्यप्रदेश में जब DAVV मैनेजमेंट CUET के जरिए एडमिशन भी रहा है तब कोई तो यूनिवर्सिटी होनी चाहिए जो बाकी बचे बच्चों को एडमिशन देगी।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.