Madhya Pradesh- New Education Policy के चलते हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा वोकेशनल कोर्स शुरू कर दिए गए हैं लेकिन फाइनेंस कोर्ट बंद करने का फैसला लिया है। कक्षा 12 पास करके कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को फाइनेंस कोर्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
गौरतलब है कि 65% स्टूडेंट्स ने फाइनेंस कोर्स में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस कारण इन्हें बंद करने की तैयारी कर ली गई है। दूसरी वजह है कि फाइनेंस कोर्स के लिए हर कॉलेज में एक अतिथि विद्वान को अप्वॉइंट करना पड़ता है। जिसके कारण कॉलेज पर आर्थिक भार बढ़ रहा है।
इस मामले में विभागीय अफसरों का कहना है कि इस पर पहले से ही विचार चल रहा था लेकिन पहले साल रेस्पांस देखने के बाद इन्हें बंद करने पर सहमति बन गई है। नई शिक्षा नीति के कारण इस साल 12वीं पास करके कॉलेज में आने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ नए कोर्स और विकल्प मिलेंगे। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.