भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन सिंह यादव ने घोषित किया है कि अगले शिक्षा सत्र 2022-23 में भी मध्य प्रदेश के किसी भी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। यह फैसला कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुई परेशानियों से निपटने के लिए लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 4 साल पहले फैसला लिया गया था कि मध्य प्रदेश के सभी प्राइवेट कॉलेजों में एक समान फीस का निर्धारण किया जाएगा। किसी एक डिग्री कोर्स के लिए अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग फीस नहीं ली जाएगी। फीस निर्धारण समिति इसके बारे में अंतिम फैसला करेगी।
उच्च शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन दिनों डिपार्टमेंट में नई शिक्षा नीति के तहत एडमिशन के लिए तैयारियां चल रही है। 30 अप्रैल तक एडमिशन से संबंधित सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन ऐडमिशन पोर्टल रेडी कर लिया जाएगा। इस बात पर फोकस रहेगा कि इस बार स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.