National Health Mission (MP) द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वैकेंसी ओपन की गई है। इससे पूर्व कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की पदस्थापना के आदेश एवं लिस्ट जारी किए गए थे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट पर फिलहाल निम्न रिक्त पदों की सूचनाएं दिखाई दे रही है:-
MO PGMO ONLINE WALK IN INTERVIEW VACANCY LIST 6 APRIL 2022
एनएचएम के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत संविदा क्लीनिक साईकलॉजिस्ट के रिक्त पद की पूर्ति हेतु।
साइकोलॉजिस्ट के लिए कुल 47 पद रिक्त बताए गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई 2022 घोषित की गई है।
संविदा अर्लीइन्टरवेशन कम एजूकेटर एवं संविदा ऑडियोलॉजिस्ट एण्ड स्पीच थेरेपिस्ट के रिक्त पदों की पूर्ति बाबत।
संविदा अर्लीइन्टरवेशन कम एजूकेटर के रिक्त पदों की संख्या 44 और संविदा ऑडियोलॉजिस्ट एण्ड स्पीच थेरेपिस्ट के रिक्त पदों की संख्या 38 बताई गई है।
नोटिस 31 मार्च 2022 को जारी किया गया।
विज्ञापन क्रमांक 2250 में लास्ट डेट की घोषणा नहीं की गई है।
विस्तृत जानकारी के लिए कृपया ऑफिशल वेबसाइट (National Health Mission (M.P.) पर विजिट करें।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.