MP karmchari news- मध्यप्रदेश में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया, नवीन दरें 1 मार्च से प्रभावशाली

भोपाल
। राज्य शासन ने छठे वेतनमान में देय मंहगाई भत्ते की दर में एक मार्च 2022 से 25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इसका भुगतान अप्रैल 2022 से होगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। इस वृद्धि से मंहगाई भत्ते की दर एक मार्च 2022 से 196 प्रतिशत हो जायेगी।

उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग के परिपत्र 26 अक्टूबर 2021 द्वारा राज्य शासन के छठे वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को मार्च 2022 (भुगतान अप्रैल 2022) से 171% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। शासन द्वारा मंहगाई दर में बढ़ोतरी के निर्णय से छठे वेतनमान में महंगाई भत्ता की दर मार्च 2022 से (भुगतान अप्रैल 2022) बढ़कर 196% हो जाएगी। 

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की वेतन विसंगति, ज्ञापन सौंपा

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने प्रदेश व्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार को अपनी 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम विधायक निलय डागा को सौंपकर मांगों का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग की है। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });