भोपाल। मध्यप्रदेश में समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह वेतन वृद्धि प्रचलित महंगाई दर को जोड़कर की गई है, जो दिनांक 1 अप्रैल 2022 से प्रदान की गई है।
मध्य प्रदेश शासन के राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी आदेश क्रमांक 2910 दिनांक 26 अप्रैल 2022 के अनुसार मध्य प्रदेश सर्व शिक्षा अभियान की राज्य कार्यकारिणी की 44वीं बैठक दिनांक 26 अगस्त 2011 में लिए गए निर्णय के अनुसार संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष प्रचलित महंगाई दर के अनुसार तथा कार्य मूल्यांकन के आधार पर संशोधित परिलब्धियां दी जाना है।
मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग द्वारा आदेश दिनांक 31 मार्च 2022 से राज्य शासन के कर्मचारियों को छठवें वेतनमान में 196% महंगाई भत्ता दिनांक 1 मार्च 2022 से स्वीकृत किया गया है। अतः इसके अनुरूप राज्य कार्यकारिणी समिति के निर्णय के अनुसार दिनांक 1 अप्रैल 2022 से निम्न पदों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि की गई है।
मध्य प्रदेश समग्र शिक्षा योजना- संविदा अधिकारियों कर्मचारियो की वेतन वृद्धि
भृत्य अथवा चौकीदार, वाहन चालक, निम्न श्रेणी लिपिक, लेखापाल अथवा डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन, स्टेनोग्राफर, उपयंत्री, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, व्याख्याता, जिला महिला समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक वित्त, प्रोग्रामर, सहायक यंत्री एवं जिला परियोजना समन्वयक। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें.