मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में लोकायुक्त ने अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग के बाबू को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
मुरैना जिले में सहायक ग्रेड-3 बाबू जगदीशचंद्र वर्मा को लोकायुक्त ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। बाबू पुरानी कलेक्ट्रेट के पीछे अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग में पदस्थ है। शिकायतकर्ता सुरेश जाटव ने कृषि पंप के लिए ट्रांसफार्मर रखवाने का आवेदन दिया था।
इस पर बाबू जगदीशचंद्र वर्मा ने 15 हजार रुपए की मांग की थी। सुरेश जाटव ने दस हजार पहले देने और पांच हजार बाद में देने का वादा किया था। 18 अप्रैल को सुरेश जाटव लोकायुक्त के पास पहुंचा और शिकायत की। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.