MP NEWS- ASI एवं आरक्षक को 7 साल की जेल, पड़ोसी के साथ मारपीट की थी

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश
के उज्जैन जिले में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह सिकरवार और उनके दोनों बेटों सोमेंद्र और मोनेंद्र को 7-7 साल जेल की सजा सुनाई। सिकरवार परिवार ने अपने पड़ोसी पर तलवार से हमला कर दिया था। ASI सिकरवार का बेटा सोमेंद्र आरक्षक है।

घट्टिया क्षेत्र के पूर्व विधायक सतीश मालवीय के जीजा रिटायर्ड सैनिक महेश गेहलोद नानाखेड़ा क्षेत्र में रहते है। कचरा फैंकने की बात पर वर्ष 2014 में में पड़ोस में रहने वाले तात्कालीन ASI लक्ष्मणसिंह सिकरवार से उनका विवाद हो गया था। विवाद में एएसआई लक्षमण सिंह उसके आरक्षक पुत्र सोमेंद्र और मोनेंद्र ने तलवार से हमला कर दिया था। 

घटना में तलवार से हमला करने में गेहलोद की पुत्री संध्या गंभीर घायल हो गई थी हमले में सिकरवार ने गेहलोद को जान से मारने की धमकी दी थी। पूरा 8 साल तक मामले की सुनवाई चलने के बाद अब कोर्ट ने फैसला सुनाया है। ASI सिकरवार सहित उसके दोनों बेटों को 7-7 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। प्रकरण में शासन की ओर से डीडीपी आरके चंदेल ने पैरवी की। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!