भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की प्रशासन अकादमी में सिविल सर्विस डे पर CM शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के बीच में अचानक बिजली गायब हो गई। बिजली जाते ही माइक भी बंद हो गया।
जब बिजली गयी तब शिवराज एक कहानी सुनाने वाले थे। बिजली जाने पर शिवराज ने पूछा संजय दुबे (उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव) हैं क्या यहां? इतना पूछने पर कुछ अधिकारी हंसी नहीं रोक पाए। शिवराज ने कहा कि कोयले का भी संकट है अभी। कल सुबह ही संजय से बात हुई तो कह रहे थे रैक ज्यादा दिलवा दो। बिजली 5 मिनट से ज्यादा गुल रही।
मुख्यमंत्री रोज पौधारोपण करते हैं
शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाया गया मध्यप्रदेश में पौधारोपण का अभियान तेजी से जारी है। इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री रोजाना पौधारोपण करते हैं। शिवराज सिंह चौहान चाहे कितना भी बीजी क्यों न हो वो पौधारोपण जरूर करते हैं। इस कड़ी में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट पार्क में कचनार और गुलमोहर के पौधे लगाए हैं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.
भोपाल में सिविल सेवा दिवस के कार्यक्रम में आज सीएम के उद्बोधन के दौरान बिजली गुल हो गई ।
— Shubham Gupta (@shubhjournalist) April 21, 2022
सीएम ने अपना उद्बोधन बिजली जाने के बाद भी जारी रखा ।
मुख्य सचिव के साथ सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद ।@Kapil_news @NewsNationTV pic.twitter.com/0kIEU6srpY