देवास। देवास में जिला चिकित्सालय में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने और अपने कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने पर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने 4 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय में प्रसूता से कुछ रूपए मांगे जाने की शिकायत पर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने 4 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। जिनमें CMHO डॉ. एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. वीके सिंह, RMO डॉ. एमएस गौसर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभा राणा को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
इसके साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साधना वर्मा के निलंबन के लिए उज्जैन आयुक्त को प्रस्ताव भेजा है। वहीं, नर्सिंग ऑफिसर मधु वर्तवाल को निलंबित किया है। कलेक्टर ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी लापरवाही करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.