होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले की सोहागपुर तहसील परिसर में संचालित पंजीयक कार्यालय में ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) के अधिकारी जिला पंजीयक कार्यालय पहुंच गए हैं।
पंजीयक कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों ने कार्यालय को अंदर से बंद कर लिया है। मौके पर अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। खबर लिखे जाने तक अंदर से कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात है। पुलिस वाले अंदर किसी को घुसने नहीं दे रहे हैं और ना ही कोई बातचीत करने को तैयार हैं। अभी कार्रवाई जारी है।
रेत के अवैत उत्खनन और भण्डारण पर होगी कार्यवाही
जबलपुर में जिला प्रशासन अवैध उत्खनन को लेकर सख्त है। उसकी ओर से कार्रवाइयों की निरंतर मानिटरिंग की जा रही है। इसका नतीजा यह है कि खनिज और राजस्व के अमले को भी फील्ड में बराबर भागना पड़ रहा है। इसी कड़ी में खनिज एवं राजस्व विभाग की टीम ने शहपुरा तहसील से प्राप्त रेत के अवैत उत्खनन और भण्डारण संबंधी शिकायत की जांच की गई। जिसमें अनेक स्थानों पर मनमानी का पता चला। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.