मध्य प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों के लिये सगे भाई से बढ़कर है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का खरीफ की ऋण राशि जमा कराने की अवधि को 15 अप्रैल तक बढ़ाने पर आभार माना है।
MP KISAN NEWS- 15 अप्रैल तक लोन नहीं चुकाया तो क्या होगा, कृषि मंत्री ने बताया
मंत्री श्री पटेल ने किसानों से आहवान किया है कि किसान भाई हर हाल में अपना ऋण 15 अप्रैल तक जमा कराना सुनिश्चित कर लें। इससे किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज की दर से पुन: ऋण उपलब्ध कराया जाना आसान होगा। समय पर ऋण नहीं भरने से यह सुविधा समाप्त हो जायेगी, जिससे किसानों को 9 प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना होगा।
मंत्री श्री पटेल ने खेती को लाभ का धंधा बनाने, किसानों को असुविधा से बचाने और मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किसानों के हित में लिये जा रहे निर्णयों का पूरा-पूरा लाभ लेने के लिये ऋण जमा कराने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में लिये गये इस फैसले से राज्य सरकार 60 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार स्वयं वहन करेगी। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.