भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हादसे का शिकार हो गए। उत्तराखंड के एक होटल में थे। अचानक उनका पैर फिसल गया और सीढ़ियां से नीचे की तरफ गिरे। बताया गया है कि सिक्योरिटी गार्ड ने संभाल लिया और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में काशीपुर स्थित एक होटल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। उसी समय यह हादसा हुआ है। भाजपा के सूत्रों का कहना है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं परंतु समाचार लिखे जाने तक मुख्यमंत्री का मेडिकल चेकअप नहीं हुआ था। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.
सीएम शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड में फिसल गए
हादसा टला
— Abhishek Dubey (@AbhishekDubey_J) April 19, 2022
बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी के यहां मांगलिक समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान जैसे ही प्रतिभोज कार्यक्रम के लिए निकले, वैसे ही अचानक सीढ़ियों पर फिसलकर गिर पड़े. हालांकि फौरन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उठाया और आगे को रवाना हुए… @BJP4MP #indore #mp #india #mpcm pic.twitter.com/nCIVeaA5ca