सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के जवान शंकर प्रसाद पटेल सुबह 4.30 बजे जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। वह जिले के मैहर तहसील के नौगवां गांव के रहने वाले थे। उनके साथ के कुछ जवान घायल हुए हैं।
शंकर प्रसाद पटेल पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया, जिससे वह घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। शंकर प्रसाद पटेल CISF में ASI थे। सप्ताहभर पहले ही उन्होंने ड्यूटी जॉइन की थी। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राजा NHAI में गार्ड है, जबकि छोटा बेटा सुरेन्द्र नागपुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
सुरेन्द्र ने बताया कि सेना के अधिकारियों से बात हुई है। फ्लाइट से पापा का पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से जबलपुर या प्रयागराज( इलाहाबाद) लाया जा सकता है। महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.