सागर। गोविंद नगर इलाके में बिना बाउंड्री वाले एक कुएं में कार गिर गई। कार में सवार शिक्षक हिमांशु तिवारी और उनके 7 एवं 4 वर्षीय बेटों की मृत्यु हो गई। यह घटना मोती नगर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिक्षक हिमांशु तिवारी उम्र 45 वर्ष, अपने 7 वर्षीय बेटे बिट्टू और 4 वर्षीय ध्रुव को घुमाने के लिए लेकर निकले थे। गुरुवार की देर रात जब वह वापस लौट रहे थे तभी अपने घर पर कार की पार्किंग करने के दौरान जब उन्होंने रिवर्स गियर डाला तो अचानक एक्सीलेटर पेडल दब गया और पीछे मौजूद 50 फीट गहरे कुएं में पूरी कार समा गई। कुएं में 10 फीट पानी बताया गया है।
परिजनों ने बताया कि हिमांशु का बड़ा बेटा बिट्टू जन्म से ही दिव्यांग था। हिमांशु ने उसे घुमाने के लिए ऑटोमेटिक कार खरीदी थी। रोज रात को शिक्षक हिमांशु अपने दोनों बच्चों को लेकर सामने वाले मैदान में घुमाने ले जाते थे। बताया गया है कि जिस कुएं में कार गिरी, उसमें बाउंड्री नहीं है। कुए की चौड़ाई 80 फीट और गहराई 50 फीट है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.