भोपाल। SOIL ART एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें आपकी क्रिएटिविटी आपको करोड़पति बना सकती है, क्योंकि इसमें ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं होती। हाईप्रोफाइल लोगों के बड़े-बड़े बंगलों के बाद अब डुप्लेक्स और फ्लाइट में भी SOIL ART की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसे सीखना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसके ट्रेनिंग सेंटर बहुत कम है लेकिन मध्यप्रदेश में माटीकला बोर्ड द्वारा जिला स्तर पर ट्रेनिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। जिसमें युवाओं को फ्री में SOIL ART सिखाया जाएगा।
माटी शिल्पियों को कौशल विकास हेतु राज्य, संभाग एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। माटीकला बोर्ड द्वारा बताया गया है कि माटीकला बोर्ड की कौशल विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत कुम्हारी कार्य में संलग्न शिल्पी, कारीगरों को राज्य, संभाग एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना प्रस्तावित है।संभाग एवं राज्य स्तर का प्रशिक्षण आवासीय प्रशिक्षण होगा तथा जिला स्तर का प्रशिक्षण गैर आवासीय प्रशिक्षण होगा।
प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक माटीशिल्पी, कारीगर जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष हो एवं वह कम से कम कक्षा 5 वी उत्तीर्ण हो वह अपना आवेदन जिलाधिकारी माटीकला बोर्ड, ग्रामोद्योग कक्ष जिला पंचायत में हाथकरघा कार्यालय 30 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।