डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा अतिथि विद्वानों के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। प्रभारी कुलसचिव के निर्देशानुसार दिनांक 12 अप्रैल 2022 को संशोधित सूचना जारी की गई।
सागर यूनिवर्सिटी केंद्रीय विश्वविद्यालय की सूचना में लिखा है कि, सर्व संबंधितों को सूचित किया जाता है कि Departments of Criminology & Forensic Science और Sociology & Social Work विभागों में अतिथि शिक्षकों के आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2022 से बढ़ाकर 19 अप्रैल 2022 कर दी गई है।
(1) Departments of Criminology & Forensic Science में विज्ञापित 02 पद Forensic Science के लिये तारांकित हैं।
(2) Departments of Sociology & Social Work विभाग में विज्ञापित 01 पद Social Work के लिये तारांकित है।
उपरोक्त दोनों विभागों में पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि अब 19 अप्रैल 2022 है।
नोट: कृपया अद्यतन जानकारी समय-समय पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट dhsgsu.edu.in पर देखते रहें एवं सागर यूनिवर्सिटी के सभी प्रकार के समाचारों के लिए Google पर bhopalsamachar.com सर्च करें। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.