मध्य प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां- स्कूल शिक्षा मंत्री ने संकेत दिए - MP SCHOOL CLOSE NEWS

भोपाल। सरकारी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र अप्रैल के महीने से नहीं बल्कि 15 जून से शुरू किया जाएगा। 15 अप्रैल से प्राइवेट स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी जाएंगे। यह संकेत मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिए हैं। 

मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसी स्थिति में स्कूलों का संचालन मुश्किल होता जा रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल से स्कूलों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई पेरेंट्स और स्कूल संचालकों ने भी इसके बारे में उनसे संपर्क किया है।

उन्होंने कहा कि इस बार सरकारी स्कूलों के बच्चों को अप्रैल में नहीं, बल्कि जून में बुलाया जाएगा। अप्रैल में पूरा प्रदेश भीषण गर्मी के चपेट में है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश के बाद ही नया सत्र शुरू किया जा रहा है। इस बार अप्रैल के बदले 15 जून से नया सत्र शुरू होगा। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });