भोपाल। मध्यप्रदेश के आसमान में ठंडी और गर्म हवाओं के बीच जंग जारी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने आकर मौसम डिस्टर्ब कर दिया है। अप्रैल के अंत तक कभी बादल और कभी लू चलते रहेंगे।
पश्चिम की हवाओं ने केवल मध्य प्रदेश के मौसम के साथ छेड़छाड़ नहीं की है बल्कि दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, असम, दक्षिण भारत के राज्य, अरूणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में लोगों को परेशान किया है। कभी गर्म हवाएं और लू चलती है तो कभी बादल छा जाते हैं और बूंदाबांदी होने लगती है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 30 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। क्योंकि एक के बाद एक लगातार नए-नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 घंटों में पूरे मध्यप्रदेश में सभी जिलों में शुष्क हवा चलती रहेगी। कहीं पर भी बादल छाने और बारिश होने की संभावना नहीं है। 27 एवं 28 अप्रैल को तापमान में 2-4 डिग्री के परिवर्तन की संभावना है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.