MPPEB बड़ी खबर- समूह-3 आवेदन प्रक्रिया स्थगित, ऑफिशियल नोटिस जारी

Professional Examination Board, Bhopal द्वारा Important Notice Regarding Filling of Application Form of Group-03 Sub Engineer, Draftsman and Other Post Combined Recruitment Test-2022 जारी किया गया है।

MPPEB Group-03 Recruitment Test-2022 Post postponed

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा जारी समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 के आवेदन पत्र भरे जाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना में लिखा है कि 'समूह 3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं अन्य समक्क्ष पद हेतु संयुक्त मर्ती परीक्षा-2022 दिनांक 27.03.2022 को विज्ञापित किया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक 285/2022/आघ/एक दिनांक 08.04.2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि विज्ञप्ति जारी करने के उपरांत अन्य विभागों व उनके शासकीय उपक्रमों ने भी रिक्त उपयंत्रियों के भर्ती के मांग पत्र भेजे है, जिससे उक्त समूह परीक्षा में समाविष्ट विभागों व शासकीय उपक्रमों उक्त पदों की संख्या में वृद्धि संभावित है। 

इन मांगों को समाविष्ट करने से अधिक संख्या में उपयंत्रियों की नियुक्ति समय सीमा में संभव होगी। अतः आवेदन पत्र आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्थगित की जाती है। आवेदन पत्र भरे जाने की परिवर्तित तिथि की सूचना शीघ्र पी.ई.बी. की अधिकृत वेबसाइट पर प्रसारित की जायेगी। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });