मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा सब इंजीनियर ग्रुप 3 की रूल बुक जारी की गई है। जिस में संशोधन किए जाने की आवश्यकता है। हाल ही में व्यापम द्वारा समूह 3 उपयंत्री संयुक्त भर्ती परीक्षा के प्रकाशित नोटिफिकेशन में प्राथमिकता संबंधी पृष्ठ क्रमांक 13 बिंदु 14 (8) में NCC Certificate holder को प्राथमिकता की बात कही गयी है,
NCC में कोई भी D प्रमाण पत्र नही होता
जिसके तहत NCC 'C' व 'D' Certificate धारण करने वाले उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देने की बात का उल्लेख किया गया है। मै आपको सूचित करना चाहता हूं कि NCC में केवल तीन प्रकार के Certificate (A B & C) होते हैं। सबसे उच्चत्तम स्तर का प्रमाण पत्र 'C' certificate होता है। (NCC में कोई भी D प्रमाण पत्र नही होता है।)
B के स्थान पर D लिख दिया
तथ्य- MPPEB द्वारा NCC-B Cerificate के स्थान पर D, इसलिए किया गया है क्योंकि सामान्य प्रशासन बिभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया मे NCC certificate होल्डर की प्राथमिकता के लिए जो नोटिस (22 feb 2022 को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा) जारी किया गया था भूलबस उसमें B के स्थान पर D लिख दिया था, PEB वालों ने वह नोटिफिकेशन से हुबहु त्रुटिपूर्ण लेख रुलबुक मे लिख दिया है।
अतः रूल बुक में तत्काल संशोधन किया जाना चाहिए ताकि NCC-B सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को न्याय पूर्ण लाभ मिल सके। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.