भोपाल। मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने गृह विभाग के वैज्ञानिक अधिकारियों के आवेदन जमा करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। आयोग ने इस संबंध में शुक्रवार शाम को आदेश जारी किए। अब ये आवेदन फॉर्म 9 मई तक लिए जा सकेंगे।
मप्र लोक सेवा आयोग गृह विभाग के लिए वैज्ञानिक अधिकारियों के रिक्त पद निकाले हैं। इस संबंध में आवेदकों को 29 अप्रैल तक आवेदन जमा करना थे। लेकिन आयोग ने इसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 9 मई कर दी है। मप्र लोक सेवा आयोग के सचिव ने कहा कि आवेदन की शेष शर्तें पूर्ववत रहेंगी।
आवेदन 9 मई सोमवार शाम 6 बजे तक जमा कर सकेंगे। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.