मध्यप्रदेश में नवरात्रि घटस्थापना के मुहूर्त, नियम, सामग्री एवं विधि - navratri ghat kalash sthapana muhurat time

चैत्र नवरात्रि घट स्थापना की तारीख एवं समय 

●  चैत्र नवरात्रि घट स्थापना की तारीख- 2 अप्रैल 2022
●  भोपाल में घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 06:10:07 से 07:46:04 तक 
●  इंदौर में घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 06:16:22 से 07:51:54 तक 
●  जबलपुर में घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 05:59:54 से 07:35:47 तक 
●  ग्वालियर में घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 06:07:11 से 07:45:19 तक 

नवरात्रि घटस्थापना के नियम एवं विधि 

●  मिट्टी के बर्तन और सप्तधान्य का उपयोग करें।
●  कलश में गंगाजल, पवित्र नदियों का जल अथवा पेयजल भरें।
●  कलश की गर्दन में कलावा बांधकर उसके ऊपर मिट्टी का पात्र रखें।
●  कलश में अशोक अथवा आम के पत्तों का उपयोग करें।
●  श्रीफल यानी नारियल में कलावा लपेटे।
●  श्रीफल यानी नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर कलश के ऊपर पल्लव के बीच में रखें।
●  घटस्थापना पूर्ण होने के बाद ही माता का आह्वान करें। 

नवरात्रि घटस्थापना हेतु सामान की लिस्ट

●  सप्त धान्य- 7 तरह का नाच 
●  मिट्टी का एक बर्तन जिसका मुँह चौड़ा हो
●  पवित्र स्थान (नदी अथवा कुआं) से लायी गयी मिट्टी
●  कलश, गंगाजल (उपलब्ध न हो तो पवित्र नदियों का पानी अथवा पेयजल)
●  अशोक के पत्ते (उपलब्ध ना हो तो आम के पत्ते)
●  सुपारी (पूजा में उपयोग की जाने वाली)
●  जटा वाला नारियल (जिसे श्रीफल कहते हैं)
●  अक्षत (साबुत बासमती चावल)
●  लाल वस्त्र (श्रीफल पर लपेटने के लिए)
●  पुष्प (फ़ूल अंगार के लिए श्रद्धानुसार)
ज्योतिष एवं धर्म से संबंधित समाचार और आलेखों के लिए कृपया religious news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });