business ideas for female at home
यदि आपके पास पूंजी नहीं है और ऐसी कोई स्पेशल स्किल भी नहीं है जो आपकी इनकम का परफेक्ट सोर्स बन सकती है, तब आपको हमेशा सर्विस सेक्टर में काम करना चाहिए। अनुशासन और व्यवहार कुशलता आपको आपकी पूंजी का कई गुना मुनाफा दिलाती है। इस स्पेशलिटी के दम पर कई लोग तो लाखों रुपए कमाते हैं। फिलहाल हम बात कर रहे हैं फूलों की होम डिलीवरी का बिजनेस। महीने भर में मात्र ₹15000 का निवेश और ₹15000 महीने का नेट प्रॉफिट।
Small business Ideas from home in India
आपको सिर्फ इतना करना है कि अपने आसपास के इलाके में, टाउनशिप में केवल 100 परिवारों से रिलेशन डिवेलप करने हैं। भगवान की पूजा हर घर में होती है। यदि पूजा के लिए ताजा फूल घर पर मिल जाए तो शायद ही कोई मना करेगा। एक टाउनशिप में मात्र 100 लोगों को होम डिलीवरी देने में अधिकतम 3 घंटे का समय लगता है। पेट्रोल का खर्चा नहीं होता। इसके लिए एक इलेक्ट्रिक साइकिल काफी है।
How do I start my own business from home
भारत के ज्यादातर शहरों में बाजार में मौसम के फूल ₹50 किलो मिल जाते हैं। यानी कि ₹5 के 100 ग्राम। एक पैकेट में 100 ग्राम फूल रखने हैं। ₹10 प्रतिदिन चार्ज करना है। महीने का ₹300 हो जाता है। 100 परिवारों से ₹30000 महीना। 100 परिवारों के लिए 1 दिन में 10 किलो फूल लगेंगे। यानी कि ₹500 प्रतिदिन। महीने भर में ₹15000 का खर्चा। टोटल 30,000 रुपए की प्राप्ति में से ₹15000 लागत निकाल दे तो ₹15000 नेट प्रॉफिट। किसी कर्मचारी की जरूरत नहीं है। एक व्यक्ति पर्याप्त है।
What business is good for beginners
यह तो केवल शुरुआत है। जब लोगों को आपके बारे में पता चलने लगेगा तो तीज-त्यौहारों पर। स्पेशल दिनों में। किसी अतिथि के स्वागत सत्कार के लिए। शादी विवाह और जन्मदिन के लिए। फूलों के गुलदस्ते और महिलाओं के आर्डर आपको ही मिलेंगे। यह आपकी एक्स्ट्रा कमाई है और कुछ समय बाद आपके मूल बिजनेस से ज्यादा पैसा इससे मिलेगा। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.