जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के 11 हजार पात्र हितग्राहियों को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10-10 हजार रुपये के लोन दिए जाएंगे। शासन द्वारा नए वित्तीय वर्ष में पीएम स्वनिधि योजना के अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए नए सिरे से नगर निगमों को लक्ष्य दिए गए हैं।
जिसमें नगर निगम जबलपुर को भी 10 हजार 779 हितग्राहियों को व्यापार करने तथा स्वावलंवी बनाने 10 हजार रुपये का लोन स्वीकृत कराकर लाभांवित करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार 20 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के लिए 10 हजार 6 83 हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिसको गति प्रदान करने तथा लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र कर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप हितग्राहियों को लाभान्वित करने की जिम्मेदारी योजना विभाग और संभागीय अधिकारियों को दी गई है। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें.