भोपाल। राजधानी भोपाल से बीना होते हुए, सागर, दमोह, रीवा, इटारसी, जबलपुर समेत कई रेल यात्रियों यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी भरी खबर है। कटनी-बीना रेल खंड में रेल लाइन तिहरीकरण के तहत काम शुरू हो रहा है। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के तहत मकरोनिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने जाने हैं। इसके चलते इस खंड से गुजरने वाली कुछ 6 ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है, जबकि 4 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। इससे पर इसका असर पड़ेगा।
रद्द ट्रेन की लिस्ट
22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक
22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दोनो दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
11601/11602 बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के मार्ग बदले गए
12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी। 11703 रीवा-डॉक्टर अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11704 डॉक्टर अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर- भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस इटारसी-जबलपुर-कटनी/कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर गन्तव्य को जाएगी। 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर तथा 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर गन्तव्य को जाएगी।
रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से ट्रेन की सही जानकारी ली जा सकती है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।