RAIL SAMACHAR - भोपाल स्टेशन से 6 ट्रेनें रद्द, 4 ट्रेनों के मार्ग बदले

भोपाल।
 राजधानी भोपाल से बीना होते हुए, सागर, दमोह, रीवा, इटारसी, जबलपुर समेत कई रेल यात्रियों यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी भरी खबर है। कटनी-बीना रेल खंड में रेल लाइन तिहरीकरण के तहत काम शुरू हो रहा है। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण कार्य के तहत मकरोनिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने जाने हैं। इसके चलते इस खंड से गुजरने वाली कुछ 6 ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है, जबकि 4 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। इससे  पर इसका असर पड़ेगा।

रद्द ट्रेन की लिस्ट


22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक
22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दोनो दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
11601/11602 बीना-कटनी-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग बदले गए

12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस  वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी। 11703 रीवा-डॉक्टर अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11704 डॉक्टर अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर- भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गन्तव्य को जाएगी।11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस इटारसी-जबलपुर-कटनी/कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर गन्तव्य को जाएगी। 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर तथा 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर गन्तव्य को जाएगी।

रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से ट्रेन की सही जानकारी ली जा सकती है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!