ग्वालियर। मध्यप्रदेश में ग्वालियर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली एपी संपर्क क्रांति ट्रेन संख्या ( 12707-12708) का स्टाॅपेज खत्म कर दिया था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल की तरफ से आए पत्र को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के पास पहुंचा दिया।
उन्होंने सिंधिया के पत्र के बाद एपी संपर्क क्रांति का स्टॉपेज फिर से बहाल करने के निर्देश दिए हैं। इस ट्रेन के ठहरने से हजरत निजामुद्दीन से तिरुपति जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे ने कोरोना काल के दौरान ट्रेनों में बेडरोल खत्म कर दिए थे। अब इनको फिर से यात्री सुविधा की दृष्टि से देना शुरू कर दिया है।
उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले दिनों बुंदेलखंड एक्सप्रेस में बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी है। अब रेलवे ग्वालियर से चलने वाली बरोनी मेल, ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस, ग्वालियर-दौंण एक्सप्रेस, भिंड-रतलाम एक्सप्रेस, सुशासन एक्सप्रेस और चंबल एक्सप्रेस में एक मई से बेडरोल की सुविधा शुरू करेगा। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.