SGSITS NEWS- रीशेड्यूल टाइम टेबल जारी, यहां पढ़िए

इंदौर।
श्री जी एस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस इंस्टीट्यूट,इंदौर ने अप्रैल- 2022 में आयोजित होने वाले कुछ पेपर्स को रीशेड्यूल किया गया है। यह आदेश कंट्रोलर एग्जाम्स (Sgsits) की ओर से जारी किया गया है।

सब्जेक्ट कोड के अनुसार परिवर्तित एग्जाम शेड्यूल

सब्जेक्ट कोड CO34008 का एग्जाम दिनांक 12 मई 2022 को आयोजित होना था जो की अब दिनांक 9 मई 2022 को आयोजित होगा। 
सब्जेक्ट कोड CO44701 का एग्जाम 18 अप्रैल 2022 को आयोजित  होना था जो की अब 27 अप्रैल 2022 को आयोजित होगा। 
इसी प्रकार सब्जेक्ट कोड MBA4Y17/MBA612/MBA4Y602/MBA4Y707  का पेपर पहले 29 अप्रैल 2022 को आयोजित होना था जो की  अब 6 मई 2022 को आयोजित होगा। 

IP46316/IP46306 का  एक्साम 22 अप्रैल 2022 के स्थान पर 26 अप्रैल 2022 को होगा।
जबकि सब्जेक्ट कोड PY4Y603 का  पेपर दिनांक 2 मई 2022 को सब्जेक्ट  कोड PY4Y705/PY4Y715/PY4Y613 के साथ ही आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के  लिए SGSITS की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजित करें।उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });