नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट के एंप्लाइज का सिर्फ DA ही नहीं बढ़ रहा है बल्कि उसके साथ TA, CA, PF और ग्रेजुएटी में भी बढ़ेगी। यानी अगले महीने से भारत सरकार के कर्मचारियों को कई लेवल पर फायदा होगा।
central employees news in hindi
सातवां वेतनमान के कारण महंगाई भत्ता बढ़ने से ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) भी बढ़ जाएंगे। साथ ही प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) भी बढ़ेगा। बता दें केंद्रीय कर्मचारियों का का मासिक पीएफ और ग्रेच्युटी की गणना बेसिक वेतन और डीए से होती है। ऐसे में महंगाई भत्ते के बढ़ने से पीएफ और ग्रेज्युटी का बढ़ना निश्चित है।
kendriya karmchari news
डीए बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस और ट्रैवल अलाउंस में भी वृद्धि होगी। कहा जा रहा है कि ये बढ़ोतरी 3% तक हो सकती है। केंद्र सरकार ने 30 मार्च को कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी का इजाफा किया था। इससे सरकारी कर्मचारियों का डीए 9 माह में बढ़कर डबल हो गया है। कर्मचारी के साथ पेंशनर्स को 34% के हिसाब से डीए और डीआर मिलेगा। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया karmchari news पर क्लिक करें