भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित कक्षा 10 की परीक्षा के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। परीक्षा 4 जून से शुरू होगी और 17 जून को समाप्त होगी।
ओपन स्कूल कक्षा 10 हाई स्कूल का परीक्षा कार्यक्रम
4 जून 2022 शनिवार हिंदी
6 जून 2022 सोमवार गणित
7 जून 2022 मंगलवार संस्कृत
10 जून 2022 शुक्रवार सामाजिक विज्ञान
11 जून 2022 शनिवार विज्ञान
13 जून 2022 सोमवार अंग्रेजी
15 जून 2022 बुधवार उर्दू भाषा
16 जून 2022 गुरुवार मराठी, गुजराती, पंजाबी एवं सिंधी भाषा
16 जून 2022 गुरुवार मूक एवं बधिर छात्रों के लिए पेंटिंग
16 जून 2022 गुरुवार दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत
17 जून 2022 शनिवार नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय
नोट:
1. सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएँ ते कार्यक्रम अनुसार संपन्न होगी।
2 परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा उनको आवंटित परीक्षा केन्द्र पर ही सम्पन्न होगी। तिथि एवं समय ज्ञात करने के लिए संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी सतत् संपर्क बनाये रखेंगे।
3. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात 7 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा में प्रात 7:45 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
4. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र प्रदान किये जायेंगे।
5. आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा जिसकी सूचना म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की वेबसाइट www.nios.ac.in मोबाइल एप mpsos पर परीक्षा केन्द्र पर तथा राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।
6. उपरोक्त परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की पूछताछ (Queries) सुझाव एवं शिकायत हमारे ईमेल एड्रेस meiss@rediffmail.com पर भेज सकते हैं।
7 परीक्षा में प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषयों के प्रश्न पत्र 100 अंको के होंगे।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.