भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग की मांग पर भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें सलाह दी गई है कि दिनांक 20 जून तक मतदान करा लें। इसके बाद तेज बारिश होगी और चुनाव कार्य प्रभावित हो सकता है।
मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकायों को लेकर मानसून ने राज्य निर्वाचन आयोग की परेशानी बढ़ा दी है। आयोग ने मौसम विभाग से प्रदेशभर में कब, कहां, कैसी बारिश होगी, इसकी जानकारी मांगी है। विभाग ने आयोग को 20 जून तक चुनाव कराने की सलाह दी है। कहा है कि 20 जून तक हल्की बारिश होती है। ऐसे में परेशानी नहीं है।
भोपाल मौसम केंद्र ने बताया कि 20 जून के बाद भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव हो जाता है। कुछ इलाकों में बाढ़ की भी स्थिति बन जाती है। ऐसे में चुनाव कराने में परेशानी आ सकती है। चुनाव आयोग पूरे चुनाव को दो चरण में कराने पर विचार कर रहा है। हालांकि, अभी तक तारीख तय नहीं हो सकी है।