भोपाल। यदि आप मध्यप्रदेश में किसी ग्राम पंचायत में सरपंच बनना चाहते हैं तो आपको मात्र ₹2000 खर्च करने होंगे। जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए ₹4000 और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 8000 रुपए खर्च करने होंगे। यह राशि निर्वाचन आयोग के खाते में बतौर जमानत जमा कराई जाएगी। जीत गए तो वापस मिल जाएगी।
माना जाता है कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशी का प्रचार पर कोई खर्चा नहीं करना पड़ता। यही कारण है कि चुनाव आयोग खर्चे का हिसाब नहीं मांगता। यह चुनाव राजनैतिक पार्टी के आधार पर नहीं होते। पार्टियों की तरफ से टिकट नहीं बांटे जाते और पार्टियों की तरफ से अपने अधिकृत प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार नहीं किया जाता। कोई भी व्यक्ति चुनाव में बतौर प्रत्याशी खड़ा हो सकता है।
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव कार्यक्रम- सभी महत्वपूर्ण तारीख पढ़ने के लिए क्लिक करें. मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्टरों को जिला निर्वाचन अधिकारी घोषित किया गया है। चुनाव की नियम शर्ते एवं योग्यता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया अपने कलेक्टर कार्यालय में संपर्क करें।