2018 तक कब्जा वालों को पट्टा दिया जाएगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह - MP NEWS

भोपाल
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'मुख्यमंत्री भू-अधिकार' योजना के अंतर्गत भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण  किया गया। योजना का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि जल्दी उन लोगों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा जिनका कब्जा 2018 तक है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के भाई-बहनों से मैं कहना चाहता हूं, नगर के मास्टर प्लान में गरीबों की जमीन मकान के लिए बची रहे ये सुनिश्चित करेंगे। सरकार और समाज मिलकर काम करेंगे, हमारे सामाजिक दायित्व भी हैं। जल्दी ही ये आदेश निकल जाएगा कि 2018 तक के जिनके कब्जे है। उनको इस योजना का लाभ देंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग तीन-तीन पीढ़ी से रह रहे हैं लेकिन जमीन का अधिकार नहीं है। आपकी तकलीफ दूर करने के लिए हमने योजना बनाई और तय किया कि कई वर्षों से जिनका कब्जा है। उनके कब्जे की जमीन पर उन्हें अधिकार देंगे। 

नाममात्र का शुल्क लेकर जमीन के आकार के आधार पर ये जमीन आपके नाम कर दी जाए। अपनी जमीन होने का अलग सुख और आनंद है। आपको ये अधिकार है। आज लगभग 4 हजार लोगों को लाभ मिल रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!