भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के 15 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात एवं 15 जिलों में हल्की बारिश एवं बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस प्रकार मौसम विज्ञानियों के अनुसार मध्य प्रदेश के 52 में से 30 जिलों में मौसम खराब रहेगा। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
मध्य प्रदेश मौसम- इन जिलों में आंधी और बारिश की संभावना
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी, बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना है।
MP WEATHER FORECAST- इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भिंड, मुरैना, श्योपुर, नर्मदा पुरम, हरदा, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, धार, उज्जैन, गुना, अशोक नगर एवं शिवपुरी जिला में वज्रपात यानी बिजली गिरने की संभावना है।