सन 2022 में मई का महीना विश्व मजदूर दिवस रविवार की छुट्टी से शुरू हुआ है। इस महीने में कई त्यौहार (ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा) आने हैं। इन त्योहारों पर सरकारी छुट्टियां रहेंगी और बैंक का काम काज कुल 11 दिन तक बंद रहेगा। जिन नागरिकों एवं दुकानदारों का कामकाज बैंक से संबंधित रहता है, उनके लिए हम मई के महीने में बैंक की छुट्टियां की लिस्ट प्रकाशित कर रहे हैं।
Bank Holidays in May 2022 List
1 मई- मजदूर दिवस और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है।
2 मई- इस दिन ईद की छुट्टी रहेगी। केरल में बैंक बंद रहेंगे।
3 मई- परशुराम जयंती, ईद-यूआई-फित्रा, बसवा जयंती और अक्षय तृतीया के कारण केरल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
8 मई- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
9 मई- रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती के दिन पश्चिम बंगाल में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
14 मई- दूसरा शनिवार (बैंक बंद रहेंगे)
15 मई- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
16 मई- बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, बेलापुर, चंडीगढ़, भोपाल, देहरादून, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
22 मई- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 मई- महीने का चौथा शनिवार (बैंद बंद रहेंगे)
29 मई - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया Hindi national news पर क्लिक करें.