भोपाल। भोपाल इंदौर हाईवे पर सीहोर जिले की सीमा क्षेत्र में एक रोड एक्सीडेंट में भोपाल के गुर्जर परिवार के 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है।
सीहोर में मंगलवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे भोपाल-इंदौर मार्ग पर ग्राम गुड़भेला के नजदीक एक वाहन पलट गया। इसमें छोटे बच्चों सहित कुल 9 लोग घायल हो गए। 100 डायल मौके पर पहुंची और आरक्षक विजय भोड़वे, रोबिन ने घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया। सभी घायल भोपाल के बताए जा रहे हैं।
बताया गया है कि वाहन पलटने से जयाप्रदा, शिवराम गुजर, 2 बालक लव और कुश निवासी राघवगढ़, सरिता पत्नी गोविंद सिंह गुर्जर 2 बालिका दिशा 13 साल, पूर्वी 9 साल, यशोवर्धन, सिमरन निवासी भोपाल शामिल है। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।