BHOPAL NEWS- रुचि विजयवर्गीय विदेश में, पति अमरीश से पूछताछ, 12000 करोड़ का मामला

Bhopal Samachar
PEOPLES GROUP BHOPAL
के फाउंडर सुरेश विजयवर्गीय एंड डॉटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुंजाइश बताई जा रही है। रुचि विजयवर्गीय विदेश में है। ED की टीम उनके पति अमरीश शर्मा से पूछताछ कर रही है। चर्चा है कि कुल 15 कंपनियों के माध्यम से 12000 करोड रुपए का आर्थिक अपराध किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

विजय वर्गीय परिवार की 15 कंपनियां जांच की जद में 

  1. पीपुल्स फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड, 
  2. LIVETT इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, 
  3. PG इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विस, 
  4. एक्सप्लोर नेचुरल रेसोर्स सर्विस-सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड, 
  5. अन्नया साइन एंड मीडिया वेंचर प्राइवेट लिमिटेड, 
  6. RADIUS ईवेंट एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, 
  7. पीपुल्स आर्ट कल्चर एंड एजुकेशन, 
  8. हर्षवर्धमन इंडस्ट्रीज, 
  9. EQUATOR फाइनेंशियल एडवाइजरी कंसल्टेंसी प्रा. लिमिटेड, 
  10. PGH इंटरनेशनल प्राइवेट लि. 
  11. पीपुल्स मेगा ट्री बिल्डर्स प्रालि, 
  12. SAR हॉस्पिटेलिटी सर्विस, 
  13. SIMPLY नेचुरल हेल्थकेयर, 
  14. MYWAY आयुर्वेद कंपनी। 

मध्य प्रदेश के टॉप टेन कारोबारियों में शामिल है विजयवर्गीय परिवार

पीपुल्स ग्रुप के कारोबार में सुरेश विजयवर्गीय के अलावा उनकी बेटियां मेघा विजयवर्गीय, रुचि विजयवर्गीय एवं नेहा विजयवर्गीय भी हाथ बटातीं हैं। इस कारोबारी परिवार को सुरेश विजयवर्गीय एंड डॉटर्स कह सकते हैं। इनके अलावा कंपनियों में और भी कई डायरेक्टर हैं। यह मध्य प्रदेश का सबसे सफल कारोबारी परिवार माना जाता है।उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में भी विजयवर्गीय परिवार का नाम आया था। रुचि विजयवर्गीय के पति अमरीश शर्मा अंडर ट्रायल है। उनका पासपोर्ट जप्त है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!