भोपाल। भीषण गर्मी में मेंटेनेंस के नाम पर इलेक्ट्रिसिटी कट के साथ-साथ अब वाटर सप्लाई कट भी शुरू हो गया है। 12 मई से अगले 60 घंटे तक राजधानी की सबसे पॉश कॉलोनी अरेरा कॉलोनी सहित 25 इलाकों में वाटर सप्लाई नहीं होगा।
बताया गया है कि कोलार जल प्रदाय परियोजना की मेन ग्रेविटी लाइन में मरम्मत होगी। जिसके चलते कल से अगले 60 घंण्टे तक भोपाल के 24 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी नहीं आएगा। नगर निगम की ओर से बताया गया है कि लोगों की जरूरत का पानी उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी लेकिन क्या होगी, कब होगी और कैसे होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
भोपाल शहर के किन इलाकों में वाटर सप्लाई नहीं होगा
अरेरा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्टर, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटिनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, गिन्नौरी पार्क, मोती मस्जिद, निशातपुरा, वहिदिया टंकी, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बालविहार, काजी कैंप, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा, साउथ टीटी नगर, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25 वीं बटालियन, गीतांजलि कंपलेक्स, संजय कांपलेक्स, शाहपुरा ए बी सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, E7 एक्सटेंशन, गोरा गांव, विशन खेड़ी, सेवनिया गोंड, नीलबड़, शाहपुरा, छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापूरा। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।