भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 5 मई 2022 को केवल 3 फीडर पर बिजली सप्लाई बंद रहेगी। राहत की बातें की भरी गर्मी में शहर के ज्यादातर हिस्से में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई जारी रहेगी।कटौती वाले इलाकों में पेयजल सप्लाई प्रभावित हो सकती है।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन DAMKHEDA से निकलने वाले फीडर Damkheda-4 पर दिनांक 05-05-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 08:00 AM से शुरू हो कर 01:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन AYODHYANAGAR से निकलने वाले फीडर Ayodhya-1 पर दिनांक 05-05-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 08:00 AM से शुरू हो कर 01:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन SAMARDHA से निकलने वाले फीडर 11 KV Indus Town पर दिनांक 05-05-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 08:00 AM से शुरू हो कर 01:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन MP NAGAR से निकलने वाले फीडर SAHARA पर दिनांक 05-05-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 07:00 AM से शुरू हो कर 08:00 AM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन KAMLA NEHRU से निकलने वाले फीडर GMC पर दिनांक 05-05-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 08:00 AM से शुरू हो कर 01:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन Kohefiza (Lalghati) से निकलने वाले फीडर Collectorate पर दिनांक 05-05-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 08:00 AM से शुरू हो कर 01:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन KILEN DEV से निकलने वाले फीडर TULSI TOWER पर दिनांक 05-05-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 08:00 AM से शुरू हो कर 01:00 PM तक रहेगी।
वृत्त City circle Bhopal के अंतर्गत आने वाले सबस्टेशन KILEN DEV से निकलने वाले फीडर MAHADEV पर दिनांक 05-05-2022 को एक पूर्व निर्धारित संधारण शटडाउन प्रस्तावित किया गया है जिसकी अवधी 08:00 AM से शुरू हो कर 01:00 PM तक रहेगी।