भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में स्थित वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की पार्किंग में कार को बीयर बार बनाकर शराब पी रहे 7 लोगों को पकड़ा गया। इनमें एक लड़की, उसका पति और देवर भी शामिल हैं। नशे में टल्ली लड़की ने टीआई को लात मार दी थी।
ACP वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 एवं प्लेटफार्म नंबर 5 की पार्किंग में कई लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा गया। अब तक आबकारी एक्ट समेत अन्य धाराओं में 7 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कुछ लोग गाड़ियां छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने मौके से 15 बाइक और चार कार जब्त की हैं।
पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक लड़की अपने पति और देवर के साथ शराब पीती हुई मिली। जब उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। यहां तक कि टीआई को लात मार दी। तीनों बैरागढ़ से फिल्म देख कर लौट रहे थे। उन्हें कोई रेल यात्रा नहीं कर रही थी। शराब पीने के लिए कार लेकर आए थे। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।