भोपाल। राजधानी भोपाल में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) में रविवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कुछ छात्रों को बुखार, सर्दी--जुकाम की शिकायत होने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट कराए गए थे। इनमें 13 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक आरटीपीसीआर टेस्ट को ही प्रभावी माना जाता है। ऐसे में देर शाम 34 छात्रों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे। जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी में 15 मई से परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं। परीक्षाओं के ठीक पहले कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से प्रबंधन भी सकते में आ गया था।
आनन--फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर 34 लोगों की आरटीपीसीआर सैंपलिंग कराई गई। इसमें रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि एग्जाम को देखते हुए शरारती तत्वों ने संस्थान में बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना सोशल मीडिया में वायरल की थी। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।