छोला क्षेत्र में रहने वाला नीरज विश्वकर्मा (22) पुत्र संजय विश्वकर्मा जोगीपुरा में रहने वाली युवती से प्रेम करता था। दोनों पिछले तीन साल से लिव इन में रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक वह नशे का आदी भी था। नशे में धुत होकर वह कई बार अजीब हरकतें करता था। इससे दाेनों के बीच विवाद भी होता था। परेशान होकर प्रेमिका दो दिन पहले नीरज को छोड़कर अपने घर चली गई। यह बात नीरज को नागवार गुजरी।
नीरज के परिजन ने बताया कि जिस दिन उसकी प्रेमिका उसे छोड़कर गई थी, उसी दिन उसने हाथ की नस काट ली थी। जिससे काफी खून बह गया था। साथ ही उसने इंस्टाग्राम पर हाथ काटते हुए रील भी अपलोड की थी। जिसके बैकग्राउण्ड में गाना लगाया- ‘मेरे दिल से यही दुआ निकले, तू जहां भी रहे खुशहाल रहे..। परिजन का यह भी कहना कि छह महीने पहले भी उसने गले की नस को चाकू से काटकर खुदकुशी का प्रयास किया था।
नीरज प्रेमिका के घर पहुंचा। यहां देखा तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। प्रेमिका का नाम लेकर चीखता रहा, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। थोड़ी देर बाद घर के बाहर ही उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जब नीरज प्रेमिका के घर पहुंचा, तब वह घर में मौजूद नहीं थी। वह पहले ही नीरज के पास जाने के लिए घर से निकल गई थी। रास्ते में उसे फोन पर घटना की जानकारी मिली। इसके बाद वह तुरंत घर पहुंची। लोगों की मदद से नीरज को अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल में शाम को उसकी मौत हो गई। रविवार को पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।