BHOPAL NEWS- रेल यात्रियों की चिंता बढ़ी, जोधपुर, भगत की कोठी और बिलासपुर निरस्त

Bhopal Samachar
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं आसपास के रेलयात्री जो जोधपुर, भगत की कोठी और बिलासपुर एक्सप्रेस से सफर करते हैं। बुरी खबर है। रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खण्ड पर खरियाखान गढ़-पीपर रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का काम होना है। इसलिए कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। 

गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 जून से 22 जून तक (12 ट्रिप) 
गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 12 जून से 23 जून तक (12 ट्रिप) 
भोपाल मण्डल से प्रारंभ/समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का निरस्तीकरण अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 जून तक तथा गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 23 जून तक निर्धारित दिनों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 

गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 25 मई से 24 मई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
भोपाल मण्डल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 20845/20844 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों की निरस्तीकरण अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से 24, 30, 31 मई तथा 6, 7, 13, 14, 20 एवं 21 जून को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से 28 मई, 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23 एवं 25 जून को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। 

गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 26, 38 मई, 02, 04, 09, 11, 16, 18 एवं 23 जून को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से दिनांक 29, 31 मई, 05, 07, 12, 14, 19, 21 एवं 26 जून को रद्द रहेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!