Bhopal Todays traffic plan - आज का ट्रैफिक प्लान, राष्ट्रपति के आगमन पर व्यवस्था में बदलाव

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के दौरान आमजन को परेशान न होना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शुक्रवार शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक स्टेट हैंगर से लालघाटी, वीआईपी रोड, राजभवन तक ट्रैफिक परिवर्तित रहेगा। इसका ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान जारी किया है।

इंदौर तरफ से आने वाली यात्री बसों का लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह बसें हलालपुर बस स्टैंड पर रुक जाएंगी।
ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें, जिन्हें हलालपुर बस स्टैंड जाना है, वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा, बैरागढ़ रोड होते हुए हलालपुर तक जा सकेंगी।
ब्यावरा तरफ से आने वाली बसें जिन्हें नादरा बस स्टैंड तरफ जाना है, वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, जेपी नगर तिराहा से नादरा आ-जा सकेंगी।
लालघाटी से नरसिंहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे से लालघाटी की ओर सभी वाहनों पर रोक रहेंगे।
पॉलिटेक्निक चौराहे से रेतघाट की ओर लो फ्लोर बसें एवं फीडर बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

जवाहर चौक से पॉलिटेक्निक की ओर जाने वाली लो फ्लोर बसों एवं फीडर बसों का मार्ग बाणगंगा चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, पुराना मछली घर तिराहा, खटलापुरा मंदिर रोड होकर लिली चौराहे से अपने गंतव्य की ओर आ-जा सकेंगी।  भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!