बॉलीवुड स्टार्स को सुर्खियों में बने रहने के लिए क्या-क्या नहीं करना पड़ता। शिल्पा शेट्टी जैसी फेमस एक्टर ने हेडलाइंस के लिए चलती बस में वर्कआउट किया और उसका वीडियो शेयर किया। पीआर एजेंसियों की मदद से या खबर चर्चा में आ गई है।
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। शिल्पा शेट्टी वीडियो में ब्लू सेमी फॉर्मल आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा वह चश्मा और खुले बालों में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह चलती हुई बस में वर्कआउट करती हुई नजर आ रही है। इसके बाद जहां-जहां उन्होंने टच किया उस जगह को सैनिटाइज भी करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो का हेड लाइन है MONDAY MOTIVATION.
प्रचार किया जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो उन लोगों के लिए है जो ये कहते हैं कि उन्हें वर्कआउट करने का टाइम नहीं मिलता। सवाल है कि मुंबई जैसे शहर में या किसी भी शहर में क्या किसी यात्री को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस में इतनी जगह मिल सकती है कि वह वर्कआउट कर सके। और फिर फॉर्मल आउटफिट में वर्कआउट करते हुए ऑफिस जाना, अजीब मोटिवेशन है।