भोपाल। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा 200 से अधिक रिक्त पदों पर अतिथि विद्वानों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा जारी जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न शैक्षणिक विभागों में गेस्ट फैकल्टी के लिए इंपैनलमेंट शुरू किया गया है। इस बार शर्त निर्धारित की गई है कि उम्मीदवारों को सभी प्रकार के इंटरनेट माध्यमों में ऑनलाइन क्लास संचालित करने का अनुभव होना चाहिए।
रजिस्ट्रार बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह केवल एंपैनलमेंट की प्रक्रिया है। एडमिशन कंप्लीट होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सों में डिमांड के अनुसार गेस्ट फैकल्टी को इनवाइट किया जाएगा। एप्लीकेशन की लास्ट डेट 7 जून 2022 घोषित की गई है।