Uttarakhand Char Dham Yatra latest news
नई दिल्ली। उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों की संख्या अनुमान से बहुत अधिक हो जाने के कारण उत्तराखंड सरकार ने स्वतंत्र चार धाम यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। बिना सरकारी अनुमति के कोई भी व्यक्ति चार धाम तीर्थ यात्रा पर नहीं जा सकता।
Uttarakhand CM Statement, Char Dham Yatra
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि चारधाम यात्रा ठीक तरह से संचालित हो रही है, पिछले सालों की तुलना में इस बार यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है। हमने रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की है। क्षमता से बहुत ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गए हैं इसलिए कुछ समय के लिए रोका हुआ है।
हमने सभी से अनुरोध किया है कि जब तक उन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद अनुमति न मिल जाए तब तक यात्रा न करें। जिन लोगों को शारीरिक रूप से कोई समस्या है वो भी यात्रा न करें। यानी जिन लोगों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं वह भी बिना सरकारी अनुमति के तीर्थ यात्रा पर नहीं जा सकते।